logo

ब्रेकिंग न्यूज़ शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील थाना भौंती से कोचिंग पढ़ने जा रही नाबालिक का रास्ता रोककर की छेड़छाड़,विरोध कर

ब्रेकिंग न्यूज़ शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील थाना भौंती से
कोचिंग पढ़ने जा रही नाबालिक का रास्ता रोककर की छेड़छाड़,विरोध करने पर कर दी मारपीट*



*पुलिस ने छेड़छाड़ व पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में किया मामला दर्ज*

जिले के भौंती थाना अंतर्गत भौंती कस्बे में कोचिंग पढ़ने जा रही नाबालिक से छेड़छाड़ सहित मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिक रागनी लोधी(परिवर्तित नाम) अपने गांव से भौंती कस्बे में कोचिंग पढ़ने जा रही थी कि तभी आरोपी संजू शर्मा निवासी भौंती ने नाबालिक छात्रा का रास्ता रोककर उससे छेड़छाड़ कर दी वहीं छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता व उसके भाई की मारपीट कर दी।
बकौल पीड़िता 11 वीं क्लास की छात्रा हूँ और भौंती में कोचिंग पढ़ती हूँ बीते कई दिनों से आरोपी संजू शर्मा निवासी भौंती मेरा पीछा करता था और मुझे देखकर गलत हरकतें करता था शुक्रवार को जब मैं अपने चचेरे भाई के साथ कोचिंग जा रहे थे कि आरोपी संजू शर्मा ने बाइक से मेरा पीछा किया और मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ गलत हरकतें करने लगा जब मैनें व मेरे चचेरे भाई ने विरोध किया तो आरोपी ने हम दोनों की मारपीट कर दी और मुझे जाति सूचक गालियां देने लगा व मेरे भाई से शराब के लिए पैसे मांगने लगा।
वहीं आरोपी धमकी देकर बोला कि यदि इस घटना के बारे में किसी को कुछ बताया तो तुझे व तेरे भाई को जान से मार दूंगा।
घटना के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 354,354 (डी),341,327,323,506,7,8 सहित पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

*इनका कहना है।*

संजू शर्मा नाम के व्यक्ति ने एक नाबालिक से छेड़छाड़ कर मारपीट कर दी है जिसके बाद उसके खिलाफ छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है शीघ्र ही सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी,आरोपी पर पहले से भी कई क्रिमनल धाराओं में मामले दर्ज हैंसंजय शर्मा,थाना प्रभारी भौंती* पत्रकार राजपाल लोधी रिपोर्टर

0
14635 views