बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही एक ही अकाउंट नंबर से लगाए दो बिजली मीटर मामला तेज कॉलोनी अशोक नगर वार्ड 4 का है जहां आरटी
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही एक ही अकाउंट नंबर से लगाए दो बिजली मीटर मामला तेज कॉलोनी अशोक नगर वार्ड 4 का है जहां आरटीआई कार्यकर्ता अंशु नारंग ने बताया कि बिजली विभाग में 30/8/2021 को उनका अकाउंट नंबर 0880940000 उनके घर से 300-400 मीटर दूर लगे मीटर नंबर जीपीएस074054 पर लिख दिया जिस कारण उनका बिल गलत आने लगा। जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार एरिया लाइनमैन , कर्मचारी सोनू , जेई सुभाष गौतम , एस डी ओ अनिल शेओरन , एक्स ई एन विनोद गोयल को कई बार दी जिस पर बिजली विभाग ने कोई संज्ञान नही लिया । इस बारे डीसी पानीपत , सीएम हरियाणा व पंचकुला बिजली विभाग के आला अधिकारियों को भी ईमेल द्वारा शिकायत दी गई जिस से विभाग ने पुराने लगे मीटर को दोबारा उसी अकाउंट 0880940000 पर अपडेट कर दिया । परंतु आज तक कोई भी रेडिंग लेने नही आता क्यों कि सरकार के रिकॉर्ड में ऑनलाइन मीटर है और मौके पर पुराना लगा है । उपभोक्ता को हर बार कंप्लेंट दे कर रेडिंग और बिल ठीक कराना पड़ता है । उन्होंने मीडिया के माध्यम से बिजली विभाग की इस लापरवाही को बताया की ऐसा एक जगह नही बहुत जगह है गलती बिजली विभाग की होती है भुगतनी जनता को पड़ती है । उन्होंने इस गलती को छुपाने , उन्हें शारीरिक , वित्तीय व मानसिक तौर पर परेशान व ह्रास करने के लिए बिजली विभाग को एसडीओ , एक्स ई एन के मार्फत लीगल नोटिस भेज कर 15 दिन में समाधान करने की मांग की है नही तो उन्हे मजबूरन माननीय कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा ।