उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इस बार अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन भी अपने योग्य उम्मीद
उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इस बार अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन भी अपने योग्य उम्मीदवार के साथ चुनाव में उतरा हुआ है। काउंसिल के द्वारा लगातार वोटर प्रपत्र रजिस्टर्ड फार्मासिट के पते पर भेजा जा रहा है।
ABPA के प्रत्याशी प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में फार्मासिस्ट के पास एक अवसर है ABPA k पैनल को जिताकर काउंसिल में पहुंचाने का ।
ABPA अपनी 11 सूत्रीय मांगो और सुधारो का विजन रखकर इस बार चुनाव में उतरा है।
सिद्धार्थनगर जिले के अधिकतर फार्मासिस्ट इस बार ABPA का समर्थन कर रहे है।सिद्धार्थ नगर जिले से प्रदीप कुमार शुक्ला उम्मीदार है।
इनका समर्थन विरेंद्र प्रताप पुरी ,संदीप कुमार सोनकर,विष्णु कुमार शर्मा,जीशान अली, उसामा अंसारी,राजकुमार यादव ,दीपिका ,अमन कसोधन आदि ने किया है।