logo

नैनी में विशेष पुलिस अधिकारी संगठन (SPO) ने कराया लॉकडाउन का पालन

नैनी (प्रयागराज)। लॉकडाउन के दूसरे दिन भी विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के कार्यकर्ताओं ने आमजन को वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक किया।

एसपीओ प्रभारी अभय राज सिंह, उप प्रभारी अजय यादव के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने दो पहिया वाहन से दुबे तालाब, नया पुरवा रेलवे कॉलोनी, मल्हारा फाटक प्रयाग पुरम, कसाई मोहल्ला शंकर ढाल में गश्त करते हुए जनता को कोरोनावायरस जैसी बीमारी से बचने की अपील की और लॉकडाउन मास्क को लेकर जागरूक किया।

 एसपीओ उप प्रभारी अजय यादव ने बताया कि, ‘क्षेत्राधिकारी करछना आशुतोष तिवारी प्रभारी निरीक्षक नैनी अवन कुमार दीक्षित के आदेशानुसार चौकी इंचार्ज नैनी दौलत यादव, जेल रोड चौकी इंचार्ज दिवाकर सिंह, चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार राय, सिपाही अंजीत प्रजापति के साथ मिलकर नैनी क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराया गया।’


 एसपीओ उप प्रभारी  राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन के जिला सचिव अजय यादव ने कहा कि,  ‘नैनी क्षेत्र में लॉक डाउन को पालन कराने में सबसे अहम भूमिका एसपीओ टीम और चौकी इंचार्ज नैनी दौलत यादव और सक्रिय सिपाही अजीत प्रजापति की है, जिन्होंने जनता के बीच जाकर लॉकडाउन के बारे में जागरूक किया। ये सभी कोरोना योद्धा के सम्मान योग्य हैं।

गश्त के दौरान अभय राज सिंह, अजय यादव, प्रभाकर, सरोज, शेख लियाकत अली, इकराम मुल्लाह, परवेज अहमद, फिरोज सलमान, शनि भारतीय, वीरेंद्र पटेल, सुशील शर्मा, दिनेश केसरवानी, अश्वनी शर्मा, रमेश केसरवानी, सीटू, संदीप, रोहित पांडे, राकेश सोनकर, प्रदीप दिनेश कुमार, अशोक कुमार, अजय सिंह, अनिरुद्ध सरोज, सुनील कुमार गुप्त, सुनील कुमार गुप्त, डॉ सिद्दीकी, राजेश कुशवाहा एबबऊ कुशवाहा इत्यादि एसपीओ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

148
14881 views