logo

सीएमओ के खिलाफ पत्रकार ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। पद में जाति का दुरुपयोग कर नगर परिषद बदनावर की सीएमओ आशा मेडा ने

सीएमओ के खिलाफ पत्रकार ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
पद में जाति का दुरुपयोग कर नगर परिषद बदनावर की सीएमओ आशा मेडा ने पत्रकार धर्मेन्द्र अग्निहोत्री की एक खबर दिनांक 8 सितंबर 2022 को नगर परिषद बदनावर के संबंध में प्रकाशित की थी सीएमओ ने एक दिन पूर्व वार्ड नं 1 में निरिक्षण के दौरान कहा था की नगर में कचरा वाहन दिन में 2 बार जाता है जिसमे पत्रकार ने सर्वे कर वार्ड वासियो ने बताया कि कभी कभी कचरा वाहन दिन में भी नही आता है। इसी खबर को लेकर सीएमओ ने मध्यप्रदेश अजजा आयोग में पत्रकार के ख़िलाब शिकायत का आवेदन दिया। जिसमे सीएमओ ने अपनी छवि को धूमिल करने का आरोप पत्रकार पर लगाया।सीएमओ के द्वारा पत्रकार के ऊपर हुई इस तरह की कार्यवाही से बदनावर क्षेत्र के पत्रकार ने सोमवार को महामहिम राज्यपाल के नाम एस डी एम वीरेंद्र कटारे को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि सीएमओ आशा मेडा ने अपने पद एवं जाति पर बने कानूनका दुरपयोग कर पत्रकार धर्मेन्द्र अग्निहोत्री के खिलाफ जो शिकायत की है वह गलत है पत्रकार ने अपने अखबार में वही खबर लिखी है जो सही है। सीएमओ आशा मेडा ने पत्रकार की आवाज एवं खबर को दबाने के लिए मध्यप्रदेश जनजाति आयोग में झूठी शिकायत कर दी। यदि 7 दिन के अंदर कार्यवाही नही की जाती है तो प्रदेश इस्तर पर विभिन पत्रकार संगठन द्वारा ज्ञापन एवं आंदोलन किया जाएगा।

6
14737 views
  
1 shares