सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार की मनमानी से ग्राम वासियों में आक्रोश
अयोध्या
तहसील सोहावल के क्षेत्
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार की मनमानी से ग्राम वासियों में आक्रोश
अयोध्या
तहसील सोहावल के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रायपुर ब्लॉक मसौधा के कोटेदार राम मनोरथ साहू पुत्र श्री राम साहू की मन मानी से ग्राम वासियों में नारजगी । आपको बताते चलें सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से माह में मिलने वाले राशन को पाने के लिए ग्रामीण सरकारी दुकान की परिक्रमा करते रहते हैं पर राशन की सरकारी दुकान हमेशा बंद ही रहती है कार्ड धारको में आक्रोश देखने को मिला कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार पहले अंगूठा लगवा लेता है पर राशन बाद में देता है आक्रोश व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से ग्राम प्रतिनिधि राम सावारे,अंकित कुमार, देवेंद्र कुमार, गोल्डी,जितेंद्र, समरजीत अशोक कुमार, राजेश के साथ दर्जनों की संख्या में राशन कार्ड धारक शामिल रहे कार्ड धारकों ने क्या कहा कि संबंधित उच्च अधिकारियों ने कोई कार्यवाही ना की तो जल्द ही हम अपनी मांगों को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी अयोध्या को ज्ञापन सौंपेंगे