logo

66
15127 views
1 comment  
  • YOGESH KUMAR GUPTA

    बस्सी योगेश कुमार गुप्ता भूतेश्वर बाबा के मंदिर से घोड़ी व बैंड बाजे के साथ हीरामल बाबा व कालस देव बाबा की निकलेगी कलश यात्रा व शोभायात्रा बस्सी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाटन में बुधवार 13 अगस्त को भूतेश्वर बाबा के मंदिर से पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके आरती करके ध्वज का पूजन करके घोड़ी व बैंड बाजे के साथ पाटन कस्बे के सभी मार्ग से गुजरते हुए महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा श्री हीरामल बाबा व कालस देव बाबा के मंदिर में पहुंचेगी इस मौके पर विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा इसी के साथ ही दिन में गोठिया पार्टी व रात में आए हुए कलाकारों द्वारा पद दंगल व सारंगी केमाध्यम से रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया जाएगा और सभी के सहयोग से भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है यह कार्यक्रम सभी ग्रामवासियों के सहयोग से किया जाएगा यह जानकारी हंसराज गुर्जर व पंडित गोपाल मिश्रा, व लक्ष्मीनारायण गोस्वामी , मुकेश सोनी, ने दी