मधेपुरा (उदाकिशुनगंज) उदकिशुनगंज नगरपरिषद चुनाव 2022 ,सभी उम्मीदवार चढ़ बढ़ कर चुनाव प्रचार करने में लगे हुए है , सभी
मधेपुरा (उदाकिशुनगंज) उदकिशुनगंज नगरपरिषद चुनाव 2022 ,सभी उम्मीदवार चढ़ बढ़ कर चुनाव प्रचार करने में लगे हुए है , सभी उम्मीदवार अपने अपने जीत का दावा कर रहे हैI अगर कुछ उम्मीदवार को छोर कर बात करे तो , किसी के पास चुनाव लरने का कोई अजेंडा नही हैI आख़िर वो चुनाव क्यू लर रहे है और अगर जीत भी गये तो नगर परिषद का विकाश कैसे करेंगे, कुछ भी प्लानिंग नही है उनके पास I सिर्फ़ मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में लगे हुए है की मुझे मुख्य पार्षद या उप मुख्य पार्षद बनना है I शिक्षा स्वास्थ्य और रोज़गार के अवसर कैसे मिलेंगे ,इनमे सुधार कैसे होगा किसी को कुछ भी नही पताI इन सभी सवालों के जवाब के लिए मुझसे ज़ुरे रहे(राकेश कुमार , पत्रकार ऑल इंडिया मीडिया असोसीएशन )