logo

129वें राष्ट्रीय मेला दशहरा का हुआ रंगारंग आगाज ध्वजारोहण के साथ मंत्री धारीवाल ने की मेले की औपचारिक उद्घोषणा रा

129वें राष्ट्रीय मेला दशहरा का हुआ रंगारंग आगाज

ध्वजारोहण के साथ मंत्री धारीवाल ने की मेले की औपचारिक उद्घोषणा

राष्ट्रीय मेला दशहरा 2022

कोटा, 26 सितंबर।
मेला दशहरा 2022 का सोमवार को श्रीराम रंगमंच पर ध्वजारोहण और सांस्कृतिक संध्या के साथ भव्य आगाज हुआ। मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने वर्चुअल उपस्थित होकर मेले की औपचारिक उद्घोषणा की। जिला कलेक्टर ओम प्रकाश बुनकर तथा समाजसेवी अमित धारीवाल भी अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान आसमान में गुब्बारे छोड़े गए। इसके बाद आतिशाबाजी ने सबका मन मोह लिया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि कोटा दशहरा मेला दो साल बाद आयोजित हो रहा है। कोविड के दौरान मेला नहीं लगा और लोगों ने तकलीफें उठाई हैं। अब हाडौती नहीं देश भर के लोग मेले को लेकर आतुर हैं।

जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बुनकर ने कहा कि दशहरा मेला कोटा शहर की पुरानी परंपरा है। आम जन की भागीदारी के बिना कोई भी आयोजन सफल नहीं हो सकता है। कोटा अपने सांस्कृतिक वैभव के लिए प्रसिद्ध है। सभी मिलकर कोटा दशहरा मेले को भव्य बनाएंगे।

समाजसेवी अमित धारीवाल ने कहा कि कोविड के बाद अब सभी पर्व और त्योहार उत्साह से मनाए जा रहे हैं। मेला समिति और अधिकारियों ने मिलकर बहुत तैयारियां की है। माँ आशापाला सबकी मेहनत सफल करेंगी।

स्वागत भाषण देते हुए मेला अध्यक्ष और कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने कहा कि इस बार मेले में कुछ नवाचार हुए हैं। मेले को मंत्री धारीवाल की मंशा के अनुरुप भव्यता प्रदान करने के लिए सभी साथ मिलकर मेहनत कर रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में महापौर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, उप महापौर फरीदुद्दीन सोनू कुरेशी, पवन मीणा, अनिल सुवालका, इसरार मोहम्मद, अनूप कुमार, अजय सुमन, चेतना माथुर, भगवती कुमारी, जिला कलेक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, आयुक्त वासुदेव मालावत, राजपाल सिंह, मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह, सहायक मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा, उपायुक्त दयावती सैनी, अतिरिक्त आयुक्त अशोक त्यागी, अंबालाल मीणा, अधिशासी अभियंता प्रकाशचंद, एक्यू कुरेशी, सहायक लेखाधिकारी संजय जैन, विजय अग्निहोत्री समेत पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

1
19318 views