
मुजफ्फरपुर जिले में मिले 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज
मुज़फ्फरपुर। जिले में मंगलवार को 68 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। वहीं पूर्व के 13 संक्रमित कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो घर लौटे। कंटेनमेंट जोन सर गणेशदत्त नगर के साथ अलग-अलग जगहों से 289 नमूनों का संग्रह किया गया। वहीं रेलवे जंक्शन पर 20 कोचों का विशेष कोरोना वार्ड बनाने का भी निर्णय लिया गया है।
इस बीच ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में तत्काल आउटडोर व इंडोर सेवा बंद कर दी गई है। अस्पताल संचालक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उपेन्द्र प्रसाद ने बताया कि, ‘उनके अस्पताल में 15 कर्मी संक्रमित मिले हैं। इसलिए 19 जुलाई तक आउटडोर व इंडोर सेवा बंद रहेगी। जो मरीज एडमिट हैं, उनका इलाज पूर्व की तरह होगा। केवल इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी।’
जांच के नियमों में परिवर्तन
एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने बताया कि, ‘जांच के नियमों में परिवर्तन किया गया है। अब उन्हीं मरीजों की जांच होगी, जिनमें कोरोना का लक्षण पाया जाएगा। अबतक यह व्यवस्था थी कि बिना लक्षण वाले लोगों की भी कोरोना जांच हो रही थी। इस पर तत्काल विभाग की ओर से रोक लगा दी गई है।’ मंगलवार से एंटीजन जांच किट से जांच शुरू हुई। पहले दिन इससे 13 लोगों की जांच हुई।
इस जांच से आधा घंटे के अंदर कोरोना की रिपोर्ट मिल रही है। जिला कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. सीके दास ने बताया कि, ‘दो दिनों में यह जांच सुविधा सदर अस्पताल में भी मिलने लगेगी।’ इधर केयर इंडिया के जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि, ‘अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाकर नमूने लिए गए हैं। सदर अस्पताल में भी नमूना संग्रह का काम चल रहा है।’