
मारपीट करने आए लोगों ने गृहस्वामी के घर से नहीं निकलने पर दरवाजे पर रखे पाट में आग लगाकर फरार हो गया।
सुपौल/संवाददा
मारपीट करने आए लोगों ने गृहस्वामी के घर से नहीं निकलने पर दरवाजे पर रखे पाट में आग लगाकर फरार हो गया।
सुपौल/संवाददाता नौशाद रहमानी।
किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर पंचायत के राजपुर गांव में शनिवार की रात गृहस्वामी के साथ मारपीट करने आए लोगों ने गृहस्वामी के घर से नहीं निकलने पर दरवाजे पर रखे पाट में आग लगाकर फरार हो गया। मामले में राजपुर गांव निवासी मो अयूब ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही मो अहसान और मो इकबाल के विरुद्ध कार्रवाई का गुहार लगाया है। दिए आवेदन में कहा कि शनिवार की रात उक्त दोनों व्यक्ति ने अन्य अज्ञात बदमाशो के साथ मेरे दरवाजे पर मुझे जान से मारने के नियत से आया और हम लोगों को घर से बाहर निकलने को कहा जब हम लोग घर से बाहर नहीं निकले तो उक्त सभी लोगों ने आक्रोशित होकर मेरे दरवाजे पर रखा पाट में आग लगाकर फरार हो गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को आग लगने की सूचना मिले तब हम लोग ग्रामीण के सहयोग से आज को बुझाया वहीं दूसरी ओर मो एहसान के पत्नी बीबी फातमा खातुध ने थाना में आवेदन देकर मोहम्मद अयूब के द्वारा गलत नियत से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। दिये आवेदन में कहा कि शुक्रवार की शाम हम अपने घर के पिछवाड़े में बने पोखर में मछली को दाना देने के लिए गए हुए थे की मो अयूब ने पीछे से जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा और गले में पहने जेवरात छीन कर भाग गया। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसका जांच मैं खुद जाकर करूंगा जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई किया जाएगा।