logo

जल जीवन मिशन अधिकारी स्वयं कार्य के प्रति संकल्पित होकर कार्य करें - अतिरिक्त जिला कलक्टर पेयजल योजनाओं की समीक्षा

जल जीवन मिशन

अधिकारी स्वयं कार्य के प्रति संकल्पित होकर कार्य करें - अतिरिक्त जिला कलक्टर

पेयजल योजनाओं की समीक्षा की

कोटा 28 सितंबर। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें अधिकारियों से एवं कार्य के प्रति संकल्पित होकर कार्य करने तथा पेयजल परियोजनाओं को अन्य विभागों से समन्वय कर समयबध्तता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।


अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन आमजन को हर घर जल हर घर नल के सपने को साकार करने के लिए लागू किया गया है अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं कार्य के प्रति संकल्पित होकर तथा सक्रिय कर्मचारियों को नामांकित कर इस कार्यक्रम में जोड़ने तथा प्रेरणादाई कौशल को काम में लेते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने एवं सफल क्रियान्वयन में समस्त विभागों को आपस में पूर्ण सहयोग एवं समय बनाते हुए कार्य करने की जरूरत है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, अपने विभाग के साथ पंचायती राज विभाग, पंचायती राज विभाग ,शिक्षा विभाग ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग व अन्य विभागों तथा जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर घर-घर नलों से पानी पहुँचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत जिले मे स्वीकृत पेयजल परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें जिससे आम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में घरों तक पेयजल कनेक्शन का तंत्र विकसित करने के लिए चल रहे कार्यों को प्रतिमाह लक्ष्य तय कर समय पर पूरे कराये। उन्होंने ग्राम पंचायतों में योजना के प्रति जागरूकता के लिए आईईसी गतिविधियां आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी देने तथा ब्लॉक स्तर के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों तथा ग्राम स्तर पर ग्राम स्तरीय अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को भागाीदारी के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने योजना की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य स्तर से निर्धारित रेंकिंग के मापदण्डों के अनुसार सभी कार्य निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिषद पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से जिले के समस्त विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्रों उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा ग्राम पंचायतों में नल जल कनेक्शन अनिवार्य रूप से 15वें वित्त आयोग या अन्य मद से तत्काल करने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रत्येक ग्राम स्तर पर जल एवं स्वच्छता समितियों को सक्रिय कर योजना में आर्थिक रूप से जन सहभागिता राशि जमा कराने के लिए प्रेरित कर योजना के लाभों से अवगत कराने के निर्देश दिये।
अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग रामनिवास मीणा ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत 81 गांवों में 26 हजार 460 घरों में नल कनेक्शन देने हैं। इनमें 45 स्कीम पर कार्य प्रगति पर है जिनमें 47 स्थानों पर उच्च जलाशयों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 4 बृहद पेयजल परियोजनाऐं है जिनमें बोरावास-मंडाना, नौनेरा, परवन-अकावद तथा रामगंजमंडी-पचपहाड पेयजल परियोजना से जिले के समस्त गावों को पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती सरिता , अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग रामनिवास मीणा, अधिशासी अभियंता एवं तकनीकी सहायक राज कुमार सक्सेना कोटा, अधिशासी अभियंता परियोजना खंड पुरुषोत्तम सिंघल, भूजल वैज्ञानिक सुबोध मेहता, अनुज कुमार सीसीडीयू से परामर्शदाता कमल शर्मा, चिकित्सा विभाग से डॉ सुधीर श्रृंगी, शिक्षा विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग , उद्यान विभाग, विद्युत विभाग ,सहायक अभियंता समेत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य गण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

0
14722 views