logo

मथुरा के नौहझील क्षेत्र के गाँव ईखू में सीमेंटेड खरंजा का लोकार्पण

मथुरा। नौहझील क्षेत्र के गाँव ईखू में एस के शर्मा ने सीमेंटेड खरंजा का लोकार्पण किया। इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि, ‘गाँव ईखू मसन्दगढ़ी मथुरा जिले की लास्ट सीमा पर स्थित है। गाँव से 200 मी. पर ही अलीगढ़ सीमा लग जाती है।

गाँव के लोग रोजमर्रा की जरूरत का सामान लेने अलीगढ़ जिले में ही जाते हैं। किसान फसल बेचने अलीगढ़ जिले में स्थित खैर मंडी में जाते हैं। गाँव से दो किमी दूर खैर टेंटीगाँव रोड है। वहां तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है। गाँव के लोग प्रतिवर्ष श्रमदान (चंदा) करके रास्ते को सही करते हैं, जो बरसात में कीचड़ पानी से लबालब हो जाता है। बरसात में पैदल निकलने के लिए रास्ता नहीं रहता है। बरसात के समय में कोई गाँववासी बीमार हो जाये तो उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए रास्ता नहीं रहता है और उसकी मौत गाँव में ही हो जाती है। गाँव के सभी लोग परेशान हैं।

इस मौके पर संतीराम पाठक, पुरुषोत्तम पाठक, प्रेमनारायण शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, पूरनचन्द, भगवान चंद, संजीव पाठक, उदयवीर शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे। 

147
25609 views