logo

यूपी में सिर्फ प्रत्येक सप्ताहांत में दो दिन रहेगा लाॅकडाउन, अफवाहों पर ध्यान न दें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाये जाने की वायरल खबरों को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि, यूपी में 31 जुलाई तक प्रत्येक वीकेंड  दो दिन लॉकडाउन ही लागू रहेगा। प्रदेश में 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन करने की कोई योजना नहीं है।’ 

बुधवार की सुबह मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि, ‘प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है।’ कहा कि प्रदेश में बीते 14 जुलाई को सप्ताहांत दो दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। वहीं आदेश जारी रहेगा। 

दरअसल प्रमुख सचिव ने सोशल मीडिया पर 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाये जाने के अफवाहों का स्पष्टीकरण देते हुए यह बात कहीं। गौरतलब है कि लॉकडाउन के लिए यूपी सरकार ने 14 जुलाई को गाइडलाइंस जारी कर दी। यह लॉकडाउन प्रत्येक शुक्रवार को रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सभी सभी बाजार, मॉल व दफ्तर बंद रहेंगे।

147
14751 views