logo

तरैया और पानापुर के विभिन्न इलाकों में घुसा गंडक नदी का पानी, जनजीवन अस्त व्यस्त

छपरा। जिले के तरैया तथा पानापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गंडक नदी का पानी घुस गया है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरदेवा, सगुनी, शामपुर,  हसनपुर बनिया, चंचलिया, चंचलिया दियर, राजधानी सहित अन्य गांव जलमग्न हो गए हैं। 

चंचलिया पुराना बांध से पूरब की तरफ पूरा पानी भर जाने से  धान कि फसल पूर्णतः डूब चुकी है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं पानापुर थाना क्षेत्र के बांध के समीप सभी जगहों पर पानी भर गया है। जिससे लोगो को काफी समस्याओं उत्पन हो गई है। एक तरफ गंडक नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। साथ ही दिन प्रतिदिन बारिश भी लोगों की मुसीबतों को और बढ़ा रही है। 

दियरा क्षेत्रों में पानी भर जाने से सबसे ज्यादा किसानों को परेशानी बढ़ गई है। साथ ही मवेशियों को लेकर चराने के लिए आने वाले आस पास के लोगों की समस्या बढ़ गई है।

144
14739 views