logo

निरसा ब्रेकिंग एसडीम के नेतृत्व में छापेमारी भारी मात्रा में कोयला जप्त धनबाद/निरसा।धनबाद एसडीएम प्रेम तिवारी के नेतृत्

निरसा ब्रेकिंग
एसडीम के नेतृत्व में छापेमारी भारी मात्रा में कोयला जप्त धनबाद/निरसा।धनबाद एसडीएम प्रेम तिवारी के नेतृत्व में मैथन रोड़ स्थित कुणाल एंटरप्रेयजेज में गुरुवार को छापेमारी की गई जहां लगभग एक हजार टन कोयला भंडारण किया हुआ था और परिषर के भीतर तीन ट्रक लोड होता हुआ पाया गया हैं,कुणाल एंटरप्रेयजेज के उपस्थित कर्मी से कोयले भंडारण की कागजात मागी गई तो किसी भी तरह की कोई कागजात नही दिखाया गया हैं एसडीएम ने आँचधिकारी शुश्री अमृता कुमारी को यह निर्देश दिए कि कागजात की जांच करे अगर त्रुटियां पाई जाती हैं तो विधि संवत कानूनी कार्यवाही करें मौके पर एगयरकुण्ड प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिनोद कर्मकार मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस उपस्थित थे।


बाइट :- प्रेम तिवारी
एसडीम धनबाद

5
19856 views