logo

मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ई-चालान प्रक्रिया का किया शुभारम्भ

16 जुलाई, 2020 प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार गुरूवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत आईसीसीसी(एकीकृत कंट्रोल एंड कमाण्ड सेंटर) में ई-चालान सिस्टम का शुभारम्भ/उद्घाटन किया।

इसके अन्तर्गत जनपद में अभी तक कुल 19 चैराहों को चिन्हित किया गया है। सभी 19 चैराहों में होने वाली गतिविधियों की मानीटरिंग की जायेगी। यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले व्यक्तियों का चालान किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने ई-चालान प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते हुए स्वयं चालान काटने की प्रक्रिया को देखा व चालान भी काटा। इस दौरान आईजी जोन श्री के0पी0 सिंह, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष-श्री टी0के0 शिबू, नगर आयुक्त श्री रवि रंजन, एस0पी0 यातायात, एस0पी0 सिटी-श्री दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

144
14732 views