logo

चाचौड़ा पेंची नामदेव समाज के लोगों ने अपने आराध्य संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज की 670 वी पुण्यतिथि शासन प्रशासन के नियम के अनुरूप मनाई

चाचौड़ा व पेंची नामदेव समाज के लोगो ने अपने आराध्य संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की पुण्यतिथि शासन प्रशासन के द्वारा बताए गए नियम के अनुसार ही पूरे नियम के साथ मनाई इस दौरान नामदेव समाज के कुछ लोग एकत्रित हुए और नामदेव समाज की आन बान शान संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज जी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर और आरती कर कर पुण्यतिथि मनाई एवं इस दौरान नामदेव समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित माक्स आदि जैसे नियमों का भी बखूबी ध्यान रखा

144
14990 views