
मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में शनिवार की देर शाम दो समुदायों में जमकर हुए मारपीट में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मशरक (सारण) । मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में शनिवार की देर शाम दो समुदायों में जमकर हुए मारपीट में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक समुदाय में घायलों की पहचान हरपुरजान गांव निवासी भोला राय के 50 वर्षीय पुत्र सुदीश राय, राम दुलार राय के 50 वर्षीय पुत्र विगन राय, विगन राय के 18 वर्षीय पुत्र अनुप कुमार, स्व दुर्गा राय के 70 वर्षीय पुत्र भोला राय, सुभाष राय के 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार, जानकी राय के 35 वर्षीय पुत्र नंदिश कुमार और दूसरे समुदाय के जाकीर मिया के 35 वर्षीय पुत्र बाबुदिन आलम, रफीक मिया के 22 वर्षीय पुत्र सोना आलम, हबीब मिया के 45 वर्षीय पुत्र रोजा मिया, कलामुददीन मिया के 26 वर्षीय पुत्र मैनुद्दीन आलम, बाबुदिन मिया के 16 वर्षीय पुत्र जावेद आलम के रूप में हुई। मामले में मारपीट की घटना सुनकर मौके पर मढौरा एसडीओ बिनोद कुमार तिवारी, डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा, सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा पूरे दल बल के साथ पीएचसी परिसर पहुंच मामले में जानकारी ली और उनके गांव हरपुरजान गये। मामला है कि शुक्रवार को सार्वजनिक चंदे से बने पुलिया पर बच्चे छलांग लगाकर पानी में स्नान कर रहें थे जिससे पुलिया की मिट्टी पानी में जा रहा था जिसपर बच्चों को रोका गया। फिर शनिवार को धान के खेत में दूसरे पक्ष की बकरी धान चर रही थी उसी को लेकर जमकर विवाद हुआ जिसमें दोनों पक्षों में तलवार,फरसे चलने लगें जिसमें सभी घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। मामले में आधा दर्जन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले में जाच कर रहें हैं। हरपुरजाॅन गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।