logo

" मानवता एक प्रयास " टीम ने पौधारोपण के साथ-साथ साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और जन जागरूकता अभियान किया।

सागर । "मानवता-एक प्रयास" की टीम पुनः एक बार फिर उतरी संजय ड्राइव स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क में जहां टीम ने पहले भी साफ सफाई का कार्य किया था l इस बार भी टीम ने झील से लगे हुए पूरे किनारे को साफ करके संजय ड्राइव रोड के दोनों तरफ साफ सफाई की तत्पश्चात डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क की सफाई करने के बाद वहां पौधारोपण किया गया l

पिछली बार लगाए गए पौधों को खाद पानी आदि दिया गया l और अंत में पूरे पार्क की बैंच, जिम की मशीनों, और बाउंड्री की रेलिंग आदि को सैनिटाइज किया गया l साथ ही पार्क में अनावश्यक रूप से उगी हुई खरपतवार और खास आदि को साफ किया गया l मानवता के इस प्रयास में करीब 30 सदस्यों ने सहयोग किया l साथ ही नगर निगम सागर से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ l

144
14978 views