logo

रोटरी क्लब द्वारा किकरालिया ग्राम में वृक्षारोपण

सीकर 19 जुलाई। रोटरी क्लब, सीकर द्वारा बाजोर के समीप स्थित ग्राम किकरालिया में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

क्लब के अध्यक्ष रो. किशोर पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत अध्यक्ष किशोर पारीक की 94 वर्षीय माताजी द्वारा की गई। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा ग्राम किकरालिया में रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में छायादार जैसे गुलमोहर, अशोक इत्यादि पेड़ लगाये गये। सचिव रो. डॉ. कमल सिखवाल ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। पौधों के रख रखाव की जिम्मेदारी किकरालिया ग्राम के लोगों ने ली। 

वृक्षारोपाण कार्यक्रम में रोटरी क्लब, सीकर के पूर्व सह-प्रांतपाल रो. डॉ. जितेन्द्र कचोलिया, पूर्व अध्यक्ष रो. डॉ. अंकुश राठी, पूर्व सचिव सीए संजय कुमावत, रो. सीए सुनील मोर, रो. अमरसिंह कविया, रो. जे. पी. बियानी, रो. डॉ. दीपक गर्ग, रो. डॉ. दिव्या कचोलिया, रो. डॉ. रमाकान्त टीबड़ा, रो. कमल बंसल, रो. अनुभव जैन एवं अनेक संख्या में किकरालिया ग्राम के ग्रामीण उपस्थित रहे।

144
14907 views