logo

मजार कमिटी को भंग कर निर्बाचन कराने को लेकर उठा रही मांग । जिल्ला प्रशासन को लिखित अभिजोग। राजगांगपुर ता १५/११ राजगांगप

मजार कमिटी को भंग कर निर्बाचन कराने को लेकर उठा रही मांग । जिल्ला प्रशासन को लिखित अभिजोग।
राजगांगपुर ता १५/११ राजगांगपुर के प्रसिद्ध लाल बाबा शाह मज़ार कमिटी के बर्तमान सभापति का काम काज को लेकर सबाल उठाते हुए मुस्लिम कम्युनिटी के लोग कमिटी को भंग कर सोसाइटी एक्ट के तहत बिधि पुर्बक निर्बाचन कराने को लेकर जिल्ला प्रशासन को लिखित अभिजोग किया है ।
जानकारी के मुताबिक राजगांगपुर के प्रसिद्ध हजरत लाल शाह बावा के मजार समाज के सभी धर्मों के लोगों के लिए एक आस्ता का प्रतीक है । इस मजार का सुचारू परिचालन के लिए एक कमिटी है ।कमिटी के सभापति के रूप मैं असफाक गुड्डा काबिज है ।बिना कोई निर्बाचन के असफाक कुछ लोगों को अपने साथ लेकर सभापति बन हुए हैं । सभापति बनते ही व मनमानी तरीके से कमिटी को चलाने का प्रयास कर रहे है। मजार मैं हो रहे रख रखाब तथा विभिन्न समारोह में हो रहे खर्च का हिसाब भी ठीक से प्रदान नही किया जा रहे । कमिटी का पुनः गठन को लेकर भी चुप्पी साधे हुए हैं । जिस को लेकर बाबा साहेब के मजार की प्रतिस्ठा पे आंच आ रही है । रेजिस्ट्रेड कमिटी होने के बाबजूद कोई ऑडिट नही हुआ है ।स्तानीय एक महिला ने कमिटी के सभापति असफाक गुड्डा के खिलाप गंभीर आरोप को देखते हुए मजार कमिटी का साख धूमिल हो रहा है ।ऐसे अनेक कारण के चलते सभापति पद से इस्तीफा दे कर निर्बाचन कर नई कमिटी बनाये जाने का कुछ लोगों ने अबाज उठा रहे हैं । नैतिकता से पद न छोड़ कर उलटा बिरोध कर रहे लोगों को प्रशासनिक अधिकारी से अपनी सांठगांठ का हबला दे कर डरा धमका के मुंह बंद करने का घटिया चाल चल रहे है । जिसका बिरोध करते हुए कल जिल्ला प्रशासन की ओर से जन सुनानी कार्यक्रम मैं मुस्लिम कमिटी के कुछ लोग अतिरिक्त जिल्लापाल को लिखित अभिजोग प्रदान किया और तुरन्त इस मामले में हस्तखेप कर समस्या का समाधान के लिए गुहार लगाया है ।

11
18057 views