logo

24 घंटे बारिश होने के कारण औराई जाले मुख्य मार्ग पर जलभराव

मुजफ्फरपुर। लगातार 24 घंटे से बारिश होने के कारण औराई जाले मुख्य मार्ग पानापुर में भारी जलजमाव हो गया है। इस कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नाला जाम होने की वजह से रोड पार जलभराव हो गया है। सड़क पर जलभराव होने के कारण वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। पानी की वजह से सड़क पर गड्ढों का पता न चलने के कारण दुर्घटना की आशंका प्रतिपल बनी रहती है। दूसरी ओर चौपहिया वाहनों के जलभराव में निकलने से पैदल राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते हैं।

217
28656 views