logo

रिपोर्ट भरत कुमार ग्राम गहदरा पन्ना जिला मध्य प्रदेश मैं आए दिन लगता है दरबार जहां पर होती हैं सबके बाधाएं दूर यहां के

रिपोर्ट भरत कुमार
ग्राम गहदरा पन्ना जिला मध्य प्रदेश मैं आए दिन लगता है दरबार जहां पर होती हैं सबके बाधाएं दूर यहां के महाराज श्री राजेंद्र कृष्ण जी महाराज जी द्वारा बताया गया कि भूत बाधा प्रेत बाधा रोग बाधा कई लोग ऐसे ऐसे आते हैं जो चल नहीं पाए यहां आकर चलने लगे यहां के देवताओं का आशीर्वाद इतना है कि कोई यहां पर आता है कमर दर्द तो कोई कहता है सर दर्द तो कोई कहता है पूरा बदन दर्द करता है लेकिन यहां पर आने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं शनिवार और मंगलवार को यहां ज्यादा भक्त लोग पहुंचते हैं वैसे तो यहां प्रत्येक दिन 1:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक दरबार लगाया जाता है यहां के बरम देव बाबा एवं सन्यासी बाबा की कृपा से सभी के सब काम पूरे होते हैं जिस में उपस्थित थे पन्ना जिला के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशांत चतुर्वेदी एवं मीडिया के राजदीप गोस्वामी और साथ में प्रदीप अवस्थी जी

133
16845 views