logo

समाज सेवक अमन श्रीवास्तव ने सोढ़ी चैरिटेबल वृद्ध आश्रम में टोपी, मोजे, स्वेटर व राशन का वितरण किया। समाज कल्याण समि

समाज सेवक अमन श्रीवास्तव ने सोढ़ी चैरिटेबल वृद्ध आश्रम में टोपी, मोजे, स्वेटर व राशन का वितरण किया।

समाज कल्याण समिति के वरिष्ठ सलाहकार समाजसेवी अमन श्रीवास्तव व उनकी टीम ने मोगा गांव बदनी कलां सोढ़ी चैरिटेबल वृद्ध आश्रम में बेसहारा व बुजुर्गों को टोपी, मोजे, स्वेटर व राशन दिया. सोढ़ी चैरिटेबल के चेयरमैन सुरिंदर सिंह दास जी, सचिव परमिंदर सिंह जी, संयुक्त सचिव परमिंदर कौर जी ने समाजसेवी अमन श्रीवास्तव और उनकी टीम का धन्यवाद किया। सलाहकार अमन श्रीवास्तव ने अपनी टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया जो हर नेक काम में सहयोग करते हैं।आशीष फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू भारद्वाज ने सभी से अपील की कि हर इंसान को इस नेक काम के लिए आगे आना चाहिए।पैसे का होना जरूरी नहीं है, लेकिन एक बड़ी सेवा चाहिए बस एक दिल चाहिए जो बेसहारा लोगों के दर्द को महसूस करे। मौजूद रहे आशीष फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू भारद्वाज, शंकर सहनी, राजेंद्र सहनी, रजत शर्मा, सोनू शर्मा, राज सिंह राजपूत आरएसएस कार्यकर्ता,राहुल भामियां, अलादीन अंसारी जी ।

2
16532 views
  
1 shares