logo

बोकारो जिले के युवा समाजसेवी अफजल खान ने ट्विट कर रेल मंत्री, मुख्यमंत्री तथा आद्रा डीआरएम से लगाई गुहार Mohammad Ati

बोकारो जिले के युवा समाजसेवी अफजल खान ने ट्विट कर रेल मंत्री, मुख्यमंत्री तथा आद्रा डीआरएम से लगाई गुहार

Mohammad Atif Raza,
बोकारो: बोकारो जिले के युवा समाजसेवी अफजल खान ने ट्विट कर रेल मंत्री, मुख्यमंत्री तथा आद्रा डीआरएम से गुहार लगाई हैं।
उन्होनें रेलवे की बड़ी लपरवाही को दर्शाया है कहा है कि लगातार बोकारो रेलवे गुड्स शेड स्थीत मस्जिद को क्षति पहुंचाया जा रहा है जिससे की आस पास के लोग परेशान है तथा पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैलाया जा रहा है। तत्काल इस संबंध में संज्ञान लेने हेतु उनके तरफ से मागं किया गया है।

107
20130 views
  
2 shares