logo

साइटिका दर्द का अचूक नुस्खा हरसिंगार का पौधा होता है जिसको पारिजात भी कहते हैं उनकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से स

साइटिका दर्द का अचूक नुस्खा
हरसिंगार का पौधा होता है जिसको पारिजात भी कहते हैं उनकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से साइटिका दर्द या स्लिप डिस्क में आश्चर्यजनक लाभ होता है, जिसकी विधि इस प्रकार है-
करीब 100 पत्तियों का काढ़ा 1 लीटर पानी में बनाना है फिर उसमें 1 ग्राम केसर मिलाकर उसका सुबह शाम 50 मिलीलीटर सेवन करने से 1 सप्ताह में साइटिका दर्द या स्लिप डिस्क के दर्द में चमत्कारिक फायदा देखने को मिलता है यह आजमाया हुआ नुस्खा है काढ़ा बनाने के लिए धीमी आंच पर करीब आधा घंटे साफ पानी में पत्तियां उबाले पानी के तीन चौथाई रहने पर नीचे उतार कर छान ले , फिर केसर मिला दे काढ़ा तैयार हो जाएगा, इसे लगातार 30 दिन पी सकते है

100
14958 views