logo

NSSUI जिला अध्यक्ष कुन्दन सिंह के द्वारा मनाई गई चन्द्र शेखर आजाद जी की जयंती

प्रयागराज । आज राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन  के जिला अध्यक्ष कुन्दन सिंह के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर चन्द्र      शेखर आजाद जी जयंती मनाई गई । जिसमे संगठन के  यमुनापार वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर वैश्य , उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा जी ने चन्द्र शेखर आजाद की के फोटो पर पुस्प अर्पित करके नमन किया वहीं जिला अध्यक्ष कुन्दन सिंह जी एवं महामंत्री सचिन और जिला सचिव अनिल जी ने माल्यार्पण करके केक काटा और  चन्द्र शेखर आजाद जी को नमन किया ।
जिला अध्यक्ष कुन्दन जी ने चन्द्र शेखर आजाद जी के जीवन पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि हमे भी आजाद जी के जीवन के पथ पर चलना पड़ेगा । हमारा संगठन आजाद जी के विचारों पर चलता है हम सब को आजाद जी की तरह अपने अधिकारों एवं गरीब दलित किसानों, समाज में फैली कुरीतियों के लिए हमे अपनी आवाज उठानी होगी और दूसरो का आवाज बनना होगा। 
वहीं महामंत्री सचिन  वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर जी ने कहा हमे इन्कलाब की रहो पर चल कर देख के लिए कार्य करना होगा ।
अन्तिम में जिला अध्यक्ष कुन्दन सिंह जी ने सभी पदाधिारियों को कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया। आज के चन्द्र शेखर आजाद जी की जयंती कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह के साथ साथ यमुनापार वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर वैश्य, उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, महामंत्री सचिन , जिला सचिव अनिल विश्वकर्मा, सुमित साहू, कोषाध्यक्ष अंकित, महानगर अध्यक्ष हिमांशु, उपाध्यक्ष कृष्णा जी एवं अन्य पदाधिकारियों ने हिसा लिया

144
14721 views