logo

चंदवा में तीन हेयर कटिंग सैलून को सीआई ने किया सील

लातेहार। उपायुक्त जिसान कमर के निर्देशानुसार चंदवा अंचल सीओ एवं चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशनुसार अंचल के सीआई  अजय कुमार द्वारा तीन हेयर कटिंग सैलूनों दुकानों को सील कर दिया गया।

लातेहार चंदवा प्रखंड स्थित मेन रोड की तीन दुकानों को सील किया गया। कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की टीम के साथ तीन हेयर कटिंग सैलून को सील कर दिया गया है तथा लोगों को कोरोना वायरस की इस दौर में लोगों को सतर्क भी किया  तथा लोगों को मास्क का प्रयोग करने का सख्त निर्देश दिया गया।

चंदवा अंचल से कमलेश कुमार, ब्लॉक से रितेश कुमार आदि मौजूद थे। 

149
15004 views