logo

औराई एवं कटरा में आये बाढ़ में सरकारी कुव्यवस्था के खिलाफ एकदिवसीय उपवास,

आज दिनांक 24-07-2020 को राष्ट्रीय जन जन पार्टी की ओर से औराई एवं कटरा में जिलाप्रशासन द्वारा अनिमियत्ता बरतने के खिलाफ रामपुर दक्षणी कार्यालय पर सन्गठन प्रभारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में  एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया जिसको सम्बोधित करते हुए पार्टी के नेता दीनबन्धु क्रांतिकारी ने कहा कि पूरा औराई एवं कटरा बाढ़ एवं बरिस का दंश झेल रहा है लेकिन जिलाप्रशासन की सक्रियता नदारद है जिसके कारण पूरे औराई एवं कटरा में हाहाकार मचा हुआ है साथ ही कहा कि दर्जनो गाँव का सम्पर्क प्रखण्ड से टूट चुका है लेकिन न तो नॉव की व्यवस्था है और न ही भोजन एवं न ही विस्थापितों हेतु पर्याप्त पोलोथिन की व्यवस्था साथ ही दीनबन्धु क्रांतिकारी ने कहा की पूरे विधानसभा के धान का फसल भी जलजमाव एवं बाढ़ से बर्बाद हो गया है इस लिए पार्टी इस उपवास के माध्यम से यह मांग करती है कि औराई एवं कटरा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए ,औराई एवं कटरा के सभी बाढ़ प्रभावित गाँव मे अविलम्ब नॉव की व्यवस्था हो,सभी विस्थापित परिवार को अविलंब विस्थापित घर बनाने हेतु पोलोथिन उपलब्ध करवाया जाए,सभी बाढ़ प्रभावित परिवार को 20000 रुपया सहायता राशि दिया जाए,औराई एवं कटरा में बाढ़ के कारण जिनका भी घर गिर  गया या ध्वस्त हो गया है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए,सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में अविलम्ब समुदायिक किचेन की व्यवस्था की जाए,
प्रखण्ड के नेता अंजनी परासर ने कहा कि अगर जिलाप्रशासन अविलंब हमारी मांगों पर विचार नही करती है तो हमलोग सरक पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे,मौके पर अमरेश कुमार,नुंनु शाही राजेश्वर शाही,शत्रुघ्न मंडल,मोहित मंडल,मुनचुन देवी,अवनीश कुमार,बिभु राज,विक्रम कुमार,नारायण मंडल,विनोद मंडल  एवं अन्य लोग उपस्थित थे,

144
21169 views