एक पखवाड़े से सफाई कर्मचारी गायब, मोहल्ले में बीमारी फैलने का ख़तरा
सीतापुर। लहरपुर तहसील क्षेत्र के तंबौर कस्बा के मोहल्ला नवाब साहब पुरवा के नई बस्ती में काफी दिनों से सफाई कर्मचारी गायब होने के कारण मोहल्ले की नालियों में अत्यधिक कचरा जम गया है। इससे की बीमारी फैलने का प्रकोप लोगों के सिर पर मंडरा रहा है।
मोहल्ले के निवासी फ़राज़ खान का कहना है कि, ‘हमारे मोहल्ले में काफी दिन हो गए हैं, परन्तु नगर पंचायत के सफ़ाई कर्मचारी गायब हैं और सफाई कर्मचारी एक माह में दो ही बार आ पाते हैं। इस कारण मोहल्ले की नालियों में अत्यधिक कचरा जम जाता है।’
मोहल्ले में कचरा जमा होने के कारण मच्छर और मक्खियों की भरमार है तथा प्रदूषित माहौल बना रहता है। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।