logo

दौसा :-जिला के सिकंदरा ब्लॉक में अटल भूजल संकट को लेकर किया मीटिंग का आयोजन।* ************************ दौसा । दौसा जि

दौसा :-जिला के सिकंदरा ब्लॉक में अटल भूजल संकट को लेकर किया मीटिंग का आयोजन।*
************************
दौसा । दौसा जिले के ब्लाक सिकंदरा में
पंचायत समिति सिकंदरा ( दौसा) के पंचायत समिति सभागार में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी आधिकारिक नीरू मीना की अध्यक्षता में अटल भू जल योजनके अंतर्गत जल विज्ञान एवं जल प्रबंधन संस्थान बीकानेर द्वारा दितीय चरण की ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन किया गया ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक के विकास अधिकारी बाबूलाल मीना,अतरिक्त विकास अधिकारी के. के.मुदगल , एवम सभी सरपंच , ग्राम विकास अधिकारी, एवम सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में राजेंद्र कुमार राणा (उपनिदेशक जल विज्ञान एवं जल प्रबंधन संस्थान बीकानेर) ने जल के संरक्षण एवं अपने व्यावहारिक जीवन में हमे जल के प्रति हमे संवेदनशील होना चाहिए एवम समुदाय को भी संवेदनशील बनाना है, एवम गिरते हुए भू जल स्तर पर जानकारी प्रदान की,
कार्यक्रम की निरंतरता में श्री ललित मोहन दाधीच जी(उपनिदेशक जल विज्ञान एवं जल प्रबंधन संस्थान बीकानेर) के द्वारा जल संवेदन शीलता एवम आने वाले कल के लिए जल बचाने एवम भू जल स्तर बढ़ाने एवम बनाए रखने पर जानकारी दी गई ।

श्री वी .के.मीना जी (नोडल अधिकारी डी. पी.एम.यू दौसा) अटल भू जल योजना की बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, साथ ही उपस्थित मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष वाटर लेवल साउंडर, फील्ड टेस्टिंग किट,आदि का संपूर्ण प्रशिक्षण एवम प्रयोग कर के बताया गया,
एवम चर्चा की गई साथ ही फॉर्म पौंड , स्प्रिंकलर सिस्टम पर पर जो भी सरकारी योजनाएं है,
आदि की जानकारी दी गई।

यहां के ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार यादव को नोडल ऑफिसर द्वारा वाटर लेवल साउंडर एवम वाटर टेस्टिंग किट ग्राम पंचायत उपयोग हेतु सुपुर्द की गई, इसी कड़ी में केमिकल किट द्वारा DIP ग्रामोदय सामाजिक विकास संस्था के टीम लीडर जितेंद्र कुमार डूकिया द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के समक्ष पानी की गुणवत्ता की जांच करवाई गई। संवाददाता/भगवान सहाय

53
14763 views