logo

शीतलहर ने किसानों पर बरपाया कहर पाला पड़ने से किसानों की 80 फीसदी फसल हुई चौपट गीजगढ़ (दौसा) जिले के गीजगढ़



शीतलहर ने किसानों पर बरपाया कहर

पाला पड़ने से किसानों की 80 फीसदी फसल हुई चौपट

गीजगढ़ (दौसा) जिले के गीजगढ़ कस्बे सहित आस पास के गांवों में किसानों पर शीतलहर ने जमकर कहर बरपाया है। दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में भी पाले और शीतलहर से किसानों की 80 फीसदी फसल खराब हो गई है। ग्राम पंचायत पाटण में आज सुबह समाजसेवी ओमप्रकाश घूमणा पहुँचे जहाँ पर दर्जनो किसानों ने सरसों की फसल चौपट होने की बात बताई मौके पर ही घूमणा ने अशोक मीणा कृर्षी अधिकारी से बात की और मौके पर ही किसानों की खराब हुई फसल की उचित गिरदावरी करवाई इस अवसर पर विभाग की और से भीमसिंह ग्राम सेवक लक्ष्मीनारायण ग्राम सेवक तथा लालचन्द सैन AAO मौके पर पहुॅचे ! ग्राम वासियों ने बताया कि चार दिन तक लगातार पड़े पाले से सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। फसल को हुए नुकसान से किसान बेहद परेशान हैं।राजस्थान में शीत लहर के चलते पाला गिर रहा है. जिससे फसलें खराब की आशंका बढ़ गई है. दौसा जिले की बात करें तो कुछ दिनों से शीत लहर लगातार जारी है. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है सुबह-शाम लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है अलाव के सहारे सर्दी को दूर करने की कोशिश करते हैं. शीत लहर के चलते फसलों में भी भारी नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसल में देखने को मिला है !
इस अवसर पर ओमप्रकाश घूमणा समाजसेवी स्थानिय सरपंच रामकेश पाटण , केदार, गिर्राज भारती , सोमराज, काडू, मुरारी, जलसिंह, मुकेश, हरिपाला महर, रघुवीर , कजोड़ बैरवा, लल्लू बैरवा आदि ग्रामीण मौजूद रहे !

6
14752 views
  
1 shares