logo

पुलवामा हमले में शहीदों को कैंडल मार्च निकाल कर दी गई श्रद्धांजलि इटियाथोक। गोंडा

पुलवामा हमले में शहीदों को कैंडल मार्च निकाल कर दी गई श्रद्धांजलि इटियाथोक। गोंडा खबर है गोंडा जनपद के इटियाथोक क्षेत्र की जहां नया सोच सेवा समिति के तत्वाधान में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई कैंडल मार्च इटियाथोक रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर मुख्य चौराहे इटियाथोक तक निकाला गया इस बारे में नया सोच सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा ने बताया 14 फरवरी के दिन ही पुलवामा हमले में हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उन्हीं की याद में समिति के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर उनको श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर प्रवेश प्रताप शर्मा, शुभम जयसवाल, विकास जयसवाल, सचिन तिवारी, इसरार, अताउररजा, दुर्गेश चौरसिया, अरमान, नितीश, अवधेश जायसवाल ,संजय शुक्ला, नीरज प्रताप शर्मा ,चंदन शुक्ला, महफूज, प्रिंस जायसवाल श्याम देव गुप्ता, अमर सेन, संतोष गौतम, राजेश मौर्य, रवि रस्तोगी, अंकित जैन, शालु जैन, राजा कौशल, मनोज मिश्र, राजेंद्र जयसवाल, मोहम्मद मेराज, बृजेश मौर्य सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

111
26980 views
  
1 shares