logo

बरेली- रिछा के बीच हुई भीषण सड़क दुर्घटना। आज दिनांक 20 फरवरी दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से रिछा के बीच ए

बरेली- रिछा के बीच हुई भीषण सड़क दुर्घटना।
आज दिनांक 20 फरवरी दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से रिछा के बीच एक ट्रक दुर्घटनागृस्त हो गया।बताया जा रहा है कि यह ट्रैक रिछा की ओर से बरेली की तरफ आ रहा था।ट्रक का संतुलन बिगड़ने की वजह से यह ट्रक दूसरे सामने खड़े ट्रक में भिढ़ गया।जिस कारण ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त
और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

100
24361 views