logo

अशोक नगर रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन ने अग्रवाल वैश्य पंचायत से प्राचीन देवी मंदिर के कबीर चोरे के साथ छोटा गेट (उत्तरी द

अशोक नगर रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन ने अग्रवाल वैश्य पंचायत से प्राचीन देवी मंदिर के कबीर चोरे के साथ छोटा गेट (उत्तरी द्वार )को भव्य द्वार बनाने के लिए दिया ज्ञापन

दिनांक 4 मार्च 2023 को अशोक नगर रेजिडेंट वेल्फेयर असोसिएशन व अशोक नगर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने अग्रवाल वैश्य पंचायत के प्रधान श्री काकु बंसल जी को प्राचीन देवी मंदिर के छोटे गेट (उत्तरी द्वार) को भव्य द्वार बनाने के लिए ज्ञापन दिया। जो कि मांग अशोक नगर,रमेश नगर
,तेज कालोनी, पटेल नगर, ग्रीन पार्क, जवाहर नगर न्यू रमेश नगर भगत नगर कृष्ण नगर दुष्यंत नगर वार्ड 3 वार्ड 4 वार्ड 5 वासियों की सामूहिक मांग बहुत समय से थी। जिसको कि प्रधान श्री काकु बंसल जी ने सरपरस्त कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा जी की मांग पत्र देते ही अनुमति दी। इस से दशहरा, गीता पाठ, रामलीला, भजन संध्या नवरात्र मे मंदिर आने वाले श्रधालुओ को मंदिर मे आने जाने में होने वाली भीड़ से मुक्ति मिलेगी।
प्रधान श्री काकु बंसल द्वारा अगले 3-4 महीनों मे देवी मंदिर के छोटे गेट(उत्तरी द्वार )को भव्य बनाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरपरस्त कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा , प्रधान वीरेंद्र घनघस, प्रधान हीरा कपूर, प्रेस प्रवक्ता अंशु नारंग, देवेंद्र सिंह, वैभव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

78
17345 views
  
1 shares