logo

*बुजुर्ग युवक ने थाने में तहरीर देकर अमर उजाला के पत्रकार (राघवेंद्र शुक्ला )पर लगाया 50000 रुपए लेने का आरोप* जगतपुर र

*बुजुर्ग युवक ने थाने में तहरीर देकर अमर उजाला के पत्रकार (राघवेंद्र शुक्ला )पर लगाया 50000 रुपए लेने का आरोप*
जगतपुर रायबरेली
रंजीत पुत्र मन्ना निवासी गोबराही बाग पोस्ट हरपुर हल्ला तहसील सलोन
थाना जगतपुर ने आरोप लगाया है कि कुछ महीने पहले उनके लड़के को फर्जी तरीके से फसाया गया था।
जिसके कारण मै बहुत परेशान था और थाने आ रहा था तभी अमर उजाला के पत्रकार राघवेंद्र शुक्ला ने कहा मुझे पचास हज़ार रुपए दे दो मै तुम्हारे लड़के को छुड़ा दूंगा,मैंने इनकी बातो पर विश्वास करके इनको पैसा दे दिया,
उसके बाद भी मेरा लड़का नहीं छूटा तो मैंने अमर उजाला के पत्रकार राघवेंद्र शुक्ला से पैसा वापस मांगा तो इन्होंने कहा काहे का पैसा ,पैसा नहीं दूंगा,और मुझे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने दौड़े,और पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है उसे जान से मारने कि धमकी भी दी है,
पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है

127
12820 views
  
1 shares