logo

श्री आत्मानंद जैन सभा रजिस्टर्ड लुधियाना में भारत भूषण जैन जबरदस्ती अध्यक्ष पद पर बैठे हैं, इनका कार्यकाल 28 फरवरी 2018

श्री आत्मानंद जैन सभा रजिस्टर्ड लुधियाना में भारत भूषण जैन जबरदस्ती अध्यक्ष पद पर बैठे हैं, इनका कार्यकाल 28 फरवरी 2018 को खत्म हो चुका है । परंतु आज भी अध्यक्ष पद पर जबरदस्ती बैठ कर सभा एवं मंदिर में विराजमान परमात्मा की संपत्तियों को बेच रहे हैं। समाचार मिला कि इन्होंने श्री कलिकुंड पार्श्वनाथ भगवान को अर्पित और उनके नाम पर वसीयत की गई करोड़ों रुपए की दुकान अपने किसी निकटवर्ती को केवल 15 लाख रुपए में बेच दी। जबकि कानून यह कहता है कि भगवान को अर्पित की गई संपत्ति बेची नहीं जा सकती। क्योंकि भगवान स्वयं बेचने आयेंगे नहीं। इस तरह से उन्होंने अपने साथियों नरेश जैन पिंकी, पीयूष जैन ,संजीव जैन दुग्गड, अभिषेक जैन , सुनील जैन आदि के साथ मिलकर भगवान को दान दी गई संपत्ति धोखे से बेच दी। ऐसा पता चला है कि भारत भूषण जैन पर पहले भी 420 के केस चल रहे हैं।

191
27546 views