
रक्षाबंधन चलते रविवार को मिठाइयो की दुकान खोलने की अनुमति
उ0प्र0। शासन के निर्देश पर आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह और एसएसपी बबलू कुमार ने शनिवार देर शाम आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक रक्षाबंधन के त्याेहार पर आगरा में मिठाई विक्रेता/कारीगरों को साप्ताहिक बंदी दो अगस्त दिन रविवार को स्टॉक तैयार करने हेतु दुकानेंं खोलने तथा आवागमन की छूट होगी। कोविड-19 सुरक्षा मानकों के साथ रक्षाबंधन के दिन यानि सोमवार को राखी और मिठाई की दुकानेंं प्रातः छह बजे से खोले जाने की अनुमति होगी।यानि इस आदेश में यह साफ है कि मिठाई विक्रेताओं को रविवार को घेवर बनाने की अनुमति मिली है, बेचने की नहीं। रक्षाबंधन के दिन सुबह जल्दी दुकानें खुलने से मिठाई की खरीद हो सकेगी। भगत हल्वाई के संचालक शिशिर भगत ने बताया कि आगरा के मिष्ठान विक्रेता लगातार इस मांग को उठा रहे थे। उन्होंने इसके शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
भाई बहन के पवित्र बंधन के त्योहार रक्षाबंधन को देखते हुए साप्ताहिक बंदी में से इस सप्ताह को रविवार को मिठाई की दुकानों को स्टॉक तैयार करने के लिए खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। दुकान पर मिठाई बनाने के कारीगरों को भी आने-जाने से रोका नहीं जाएगा।