logo

गोला का बास मुख्यमंत्री राहत कैंप मे लोगो की समस्याओ का समाधान - राजगढ़ पंचायत समिति के ग्राम गोला का बास मे 9 मई से चल

गोला का बास मुख्यमंत्री राहत कैंप मे लोगो की समस्याओ का समाधान - राजगढ़ पंचायत समिति के ग्राम गोला का बास मे 9 मई से चल रहे राहत कैंप के आज दूसरे दिन बहुत अच्छे से लोगो की समस्याओ का समाधान हुआ साथ ही लोगो के बैठेने के लिए कुर्सी और टेंट की व्यवस्था की गयी! गोरतलब है कि यह कैंप 30 जून तक लोगो को मुख्यमंत्री की तरफ से विभिन्न योजनाओं को लोगो तक पहुचाने के लिए लगाया गया है जिसमे ग्राम गोला का बास के लोगो के साथ साथ बिरकड़ी, कुटूकी श्यलुता, भानगढ़ के लोगो का बहुत ही आसानी से और अच्छा समाधान किया गया!

4
11564 views
  
1 shares