logo

*छुट्टा गोबंश की मौत की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस* अयोध्या- हैदरगंज थाना क्षेत्र के कोरोराघवपुर गांव में बुध

*छुट्टा गोबंश की मौत की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस*
अयोध्या-
हैदरगंज थाना क्षेत्र के कोरोराघवपुर गांव में बुधवार की सुबह अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार के हमले से बुरी तरह घायल एक छुट्टा साड़ की दर्दनाक मौत हो गयी। हमले में सांड के पिछले पैरों में किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था जिससे उसकी पिछले पैर की नस कटने की वजह से उसके शरीर से सारा खून बह गया जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। गांव निवासी समाजसेवी पप्पू सिंह ने अपने अन्य सहयोगी पशुपालक राजकुमार सिंह,कौशल सिंह,दिनेश सिंह,अमरजीत सिंह, धरम सिंह, मनोज सिंह के साथ पहुंचे लोगों ने उसके इलाज के लिए आपातकालीन 1962 पर फोन कर एम्बुलेंस की मद्त मांगी। सूचना पर एम्बुलेंस से पहुचीं चिकित्सको की टीम ने गम्भीर रूप से घायल छुट्टा सांड़ का इलाज किया।लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गया और उसकी लालशाह दादा के सागर पर मौत हो गयी। जो घायलावस्था में तालाब पर पानी पीने आया था। गांव निवासी पप्पू सिंह व उनके सहयोगियों की शिकायत पर इलाकाई पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच दरोगा दिनेश सिंह को सौपी हैं। ग्रामीणों ने इस क्रूरता पूर्ण कृत्य करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

101
2299 views
  
1 shares