logo

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथजी के जन्मदिवस के अवसर पर आज महावीर नगर, जुनावास, माधापार, जिला भु

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथजी के जन्मदिवस के अवसर पर आज महावीर नगर, जुनावास, माधापार, जिला भुज कच्छ गुजरात में आशापुरा मानव सेवा समिति - माधापर एवं सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। एलएनएम लायंस अस्पताल भुज और लायंस क्लब ऑफ माधापर के साथ किया गया।

इस शिविर से 76 लोग लाभान्वित हुए जिनमें 15 व्यक्तियों में मोतियाबिंद एवं घूंघट की पहचान की गई।

मोतियाबिंद और घूंघट का ऑपरेशन एलएनएम लायंस अस्पताल - भुज द्वारा डॉक्टर श्री द्वारा नामित नि:शुल्क किया जाएगा।

इस शिविर को सफल बनाने के लिए एलएनएम लायंस अस्पताल - भुज व माधापर के लायंस क्लब के नेता व माधापर गांव के नेता व आशापुरा मानव सेवा समिति के सहयोगी दानदाता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

4
1092 views