logo

केआईपीएम_के_61_छात्रों_का_कैम्पस_सेलेक्शन गोरखपुर उत्तर प्रदेश केआईपीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपु

केआईपीएम_के_61_छात्रों_का_कैम्पस_सेलेक्शन गोरखपुर उत्तर प्रदेश
केआईपीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर के प्रांगण में इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु प्रेरणा ग्रुप के तत्वावधान में प्रीमियर एनर्जी लिमिटिड द्वारा कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया जिसमे बी ० टेक० इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 24 छात्रों का कैम्पस सेलेक्शन आकर्षक पैकेज पर किया गया ।
संस्था के प्लेसमेंट अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया की उपरोक्त केंपस सेलेक्शन में प्रेरणा ग्रुप से आये एच ० आर ० मैनेजर गौरव वैष्णवीय एवं एच० आर ० शिवांगी त्रिपाठी ने बी० टेक० एवं डिप्लोमा के 200 छात्र-छात्राओं का लिखित परीक्षा, तकनीकी परीक्षा के साथ साक्षात्कार किया जिसमें प्रीमियर एनर्जी लिमिटिड में 24 छात्र क्रमशः वैभव दुबे, ज्ञानेंद्र सिंह , अम्बुज कुमार श्रीवास्तव , शिवम प्रजापति , शिवम प्रताप सिंह , रामचन्द्र, सर्वेश उपाध्याय, अमन शर्मा , अनुभव सिंह , आलोक सोनी , आशुतोष चतुर्वेदी , आर्यन प्रताप सिंह , आलोक यादव ,कृष्ण मोहन यादव , निखिल मिश्रा , अनुरुद्ध कसौधन, शिवांश शर्मा , मोनू पासवान , प्रिंस कुशवाहा , महावीर पाण्डेय,अमरदीप शर्मा, सतपाल यादव, रितेश शर्मा, पुनीत प्रताप सिंह का सिलेक्शन हुआ ।
संस्था के अध्यक्ष आर0डी0सिंह ने चयनित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि आप संस्था द्वारा प्राप्त तकनीकी ज्ञान और अच्छे व्यवहार का सदउपयोग अपने कार्यक्षेत्र में करें जिससे आपके नाम के साथ-साथ संस्था का नाम भी रौशन हो ।
उपरोक्त कैम्पस सेलेक्शन के पश्चात सचिव विनोद कुमार सिंह, निदेशक एमबीए डॉ दीपक श्रीवास्तव, निदेशक एच0आर0 डॉ0 एस0पी0सिंह, सह निदेशक प्रो0 पी0सी0 श्रीवास्तव, डीन आर0के0पाण्डेय, विभागाध्यक्ष
डॉ0 पुनीत प्रताप सिंह , ई0 रंजीत राय, ई0 भास्कर पांडे, ई0 विवेक कुमार सिंह ने कम्पनी से आये अतिथियों को कैम्पस सेलेक्शन करने के लिए धन्यवाद दिया एवं चयनित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी ।

100
6859 views