logo

दिल्ली में बवाल व पत्थरबाजी जारी, अब तक सात की मौत हो चुकी

नई दिल्ली। लगातार तीसरेदिन हिंसा हो रही है और पत्थरबाज नहीं मान रहे। उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों मेंलगातार हिंसा हो रही है। यह सभी क्षे मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र में आते हैं। दिल्लीमें सात मेट्रो स्टेशन व सभी स्कूल बंद कर दिये गये हैं।

रविवार शाम से तनाव होनेके बावजूद पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है और लोग परेशान हो रहे हैं। अमेरिका केराष्ट्रपति के नई दिल्ली में मौजूद रहने के दौरान भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहाहै।


144
14701 views