logo

हनीट्रैप मामले में युवती गिरफ्तार, लोगों को फंसा कर उनसे करती थी वसूली* बरेली: सीबीगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती अपन

हनीट्रैप मामले में युवती गिरफ्तार, लोगों को फंसा कर उनसे करती थी वसूली*

बरेली: सीबीगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती अपने पार्टनर दिलशाद के साथ मिलकर कई लोगों को फंसा चुकी है।युवती वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अब तक कई लोगों से रुपये ऐंठ चुकी है। वह पहले लोगों से दोस्ती करती फिर उन्हें अकेले में बुलाकर हनीट्रैप के जाल में फंसाती थी।
युवती का साथी दिलशाद नाम का अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

*थाना सीबीगंज के गांव महेशपुरा की पूनम मौर्य सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती करती थी। इसके बाद वह उनको अश्लील फोटो, मेसेज और वीडियो भेजती थी।* सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद लोगों को प्रलोभन देकर मिलने के लिए अकेले में बुलाती थी।
दिलशाद बनाता था वीडियो
पूनम मौर्य का दोस्त दिलशाद भी उसके साथ रहता था। अकेले में लोगों के साथ वह अश्लील हरकतें करती थी। इस दौरान दिलशाद चुपके से वीडियो बना लेता था। यह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती 1 लाख से 2 लाख रुपये तक वसूल करती थी। पिछले दिनों उसने किला क्षेत्र में एक युवक को शिकार बनाया था। उस युवक से वह एक लाख रुपये की मांग कर रही थी। युवक ने थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को देर शाम पुलिस ने पूनम मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक बाइक मिली है।

संवाददाता आशीष की रिपोर्ट

2
2472 views