logo

राम मंदिर का भूमि पूजन और लोगो के घर दिवाली

हरदोई : राम मंदिर का भूमि पूजन और लोगो में उत्साह देखते ही बन रहा है , लोगो के घर दिवाली का माहौल रहा । बच्चो ने भी घरों में दिए और मोमबत्ती जलाकर घरों को सजाया ।जिधर भी नजर जाती उधर रमलला के आने पर ऐसा खुशी का माहौल बार बार नहीं देखने को मिलता है । लोगो के घरों से शंखो की आवाज मंदिरों में आरती  और घंटो की मनोहर ध्वनि सुनते ही बनती थी। 
अयोध्या में राम मंंदिर भूमि पूजन का उत्साह उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में भी देखने को मिला ।

210
14986 views