गुरु पूर्णिमा के उपलब्ध में लोक कल्याण सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं नव दुर्गा दसमहाविद्या ट्रस्ट की ओर से गुरु पूर्णिमा के उ
गुरु पूर्णिमा के उपलब्ध में लोक कल्याण सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं नव दुर्गा दसमहाविद्या ट्रस्ट की ओर से गुरु पूर्णिमा के उपलब्ध में महा हवन यज्ञ हर की पौड़ी ब्रह्मा कुंड हरिद्वार में करवाया गया जिसमें की हवन यज्ञ का आरंभ मां बगलामुखी जी के परम भक्त मां चंडी पुत्र श्री सागर नाथ जी शिकागो अमेरिका वाले द्वारा किया गया हवन यज्ञ में श्री गंगा के किनारे हवन यज्ञ में पहुंचे सोनू भारद्वाज युवा नेता ने हवन यज्ञ मे आहुति डालकर संसार में रहने वाले लोगों की प्रार्थना की हवन यज्ञ में सभी भक्त जनों ने हर की पौड़ी में गंगा स्नान किया सोनू भारद्वाज जी ने कहा कि गुरुजनों से प्राप्त ज्ञान उनके नमन वंदन और अपनी श्रद्धा से गुरु दक्षिणा के रूप में कम से कम एक एक बुराई का त्याग यज्ञ हवन कुंड में आहुति प्रदान की जाती है