
चेरकी स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में मनाया गया विश्व युवा कौशल दिवस
कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र चेरकी में मनाय
चेरकी स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में मनाया गया विश्व युवा कौशल दिवस
कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र चेरकी में मनाया गया विश्व युवा कौशल दिवस। इस अवसर पर प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास के महत्व के बारे में जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक कौशल विकास के बारे में जागरूक करना है ताकि वे बेहतर अवसरों को तलाश कर रोजगार प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि जिस देश में युवा मजबूत स्थिति में नहीं होते अथवा कमजोर होते हैं उस देश का भविष्य अंधकारमय होता है। अतः युवाओं की बेरोजगारी की चुनौतियों को दूर करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है। आज भी भारत समेत कई ऐसे देश है जहां बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं। कई देशों में आज भी युवाओं के पास रोजगार और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं है। इसके अतिरिक्त ऐसे युवाओं की संख्या भी अधिक है जिन्हें अपनी योग्यता अथवा हुनर के हिसाब से रोजगार या नौकरी नहीं उपलब्ध हो पाती। ऐसे युवा योग्य होते हुए भी कम वेतन पर कार्य करने को विवश होते हैं। विश्व कौशल दिवस का उद्देश्य युवाओं को रोजगार, काम और उद्यम के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है। बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा आज एक वैश्विक समस्या बन गए हैं। ऐसे में उन्हें कौशल प्रदान करना और उनकी क्षमता के विकास के लिए जन जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
इस मौके पर प्रशिक्षक मंटू कुमार, उमेश कुमार,ओमप्रकाश, मोजम्मिल हुसैन आदि मौजूद थे।