logo

ग्राम सभा सहजनवां बाबू में किया गया वृक्षारोपण उपस्थित रहे कई लोग। ग्राम सभा सहजनवां बाबू में आज स्कूलों पर वह सार्वज

ग्राम सभा सहजनवां बाबू में किया गया वृक्षारोपण उपस्थित रहे कई लोग।

ग्राम सभा सहजनवां बाबू में आज स्कूलों पर वह सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्राम सभा सहजनवां बाबू के प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह एसडीओ आई S B A P U महोदय, ग्राम पंचायत महोदय, ग्राम सचिव खंड शिक्षा अधिकारी व स्कूल के बच्चे और ग्राम के समस्त जनता गढ़ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण एक बहुत ही पुण्य का काम होता है जिससे हम बढ़ते हुए पर्यावरण की समस्या को वृक्षारोपण करके रोक सकते हैं और शुद्ध वातावरण का निर्माण कर सकते हैं।जिस में उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह शैलेंद्र सिंह व समस्त लोग उपस्थित रहे।

23
3167 views
  
1 shares