
हरियाणा के जींद जिले में एक व्यक्ति को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का विरोध करना भारी पड़ गया है।
हरियाणा के जींद जिले में एक व्यक्ति को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का विरोध करना भारी पड़ गया है। रणदीप सुरजेवाला के समर्थकों ने व्यक्ति को लात-घूसों से जमकर पीटा। व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। मुंह से भी खून निकला है। दरअसल, जींद में सफीदों रोड स्थित श्याम गार्डन में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की रैली में पहुंचे एक व्यक्ति ने विरोध करना शुरू कर दिया। उसने अचानक माइक की तार खींच ली और रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ नारेबाजी की।
इसके बाद एकदम से सुरजेवाला के समर्थक व्यक्ति पर टूट पड़े और लात-घुसों से जमकर पिटाई कर दी। रणदीप सिंह समर्थन व्यक्ति को पीटते-पीटते होटल परिसर से बाहर ले गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समर्थकों के चंगुल से छुड़वाया। व्यक्ति के नाक व मुंह से खून बह रहा था।
दरअसल, जब रैली में रणदीप सिंह सुरजेवाला बोलने लगे तो यहां पत्रकारों के बीच में खड़े गांव ईगराह निवासी 55 वर्षीय सज्जन ने अचानक से माइक की तार खींच दी और रणदीप सुरजेवाला मुर्दाबाद, झूठा कहते हुए नारेबाजी करने लगा। अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। पुलिस व्यक्ति को अपने साथ थाने ले गई।